RS Shivmurti

पेयजलापूर्ति के लिए नागरिकों ने किया धरना प्रदर्शन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोगों का आरोप पम्प ऑपरेटर ताला लगाकर गायब रहता है

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर समेत शिवदासपुर तथा अन्य इलाकों में पानी न आने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को शिवदासपुर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप रहा कि विगत एक महीने से पानी की आपूर्ति ना के बराबर है और ब्लॉक रोड पर स्थित पंप ऑपरेटर कक्ष पर हम लोग जब भी जाते हैं वहां का पम्प ऑपरेटर ताला लगाकर गायब रहता।
मौके पर मौजूद महिलाओं का कहना था कि इस प्रचंड गर्मी में हम लोगो को पेयजलापूर्ति एवं अन्य नित्य कार्यों हेतु पानी नही उपलब्ध हो पा रहा जिसके चलते हम लोग आस पास के कुँओं अथवा जिनके यहां बोरिंग है वहां से पानी लाकर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों का आरोप रहा की कई बार नगर निगम में शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान करने की तो दूर कोई अधिकारी इस क्षेत्र में हम लोगों की समस्या का हल करने नही आया। आक्रोशित नागरिकों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर लहरतारा चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ वहां पहुँच उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी जलकल विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे बाद में पहुचे जलकल विभाग के जे ई ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने को कहा ।

इसे भी पढ़े -  दोनों आंखों में रोशनी नहीं…फिर भी UGC-NET पास किया:
Jamuna college
Aditya