अँधेरे में टोर्च की रोशनी से मुख्य सचिव ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण,फाल्ट का बहाना बनाता रहा बिजली महकमा,नही आई सप्लाई,फ़िर भी आल इस वेल!
सुल्तानपुर( सन्तोष पाण्डेय )खबर सुल्तानपुर से हैं जहां मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के साथ कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सोमेन वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरण,सीओ सिटी नगर शिवम मिश्र,एसडीएम टीपी सिंह,एसडीएम प्रवीन कुमार,नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय की मौजूदगी में टोर्च की रोशनी से उन्होंने भवन का निरीक्षण किया।बताते चले की मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के साथ कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया,आभिलेखागार के बगल लगे जनरेटर को हटाकर साइलेंट जनरेटर लगाने का निर्देश दिया। सीआरओ दफ्तर के ऊपर लगे तार को हटाने को कहा,एवम् जन सुविधा केंद्र के भीतर जाकर जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों की जानकारी दी। वही बिज़ली विभाग की नाकामी यहाँ भी उजागर रही घंटों से पूरे शहर मे बिज़ली नहीं मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान भी बिजली आपूर्ति बहाल करने में बिजली विभाग के इंजीनियर नाकाम रहे,और तो और 20 मिनट के अपने निरीक्षण में आल इज वेल कह गए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र तब तक बिज़ली नदारत रही और तत्पश्चात वे पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हो गए,और मीडिया को भी कुछ बोलने की अनुमति नहीं मिली !
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!