RS Shivmurti

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा: बाबा कीनाराम आश्रम में जन्मोत्सव कार्यक्रम और विकास योजनाओं की सौगात

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम आश्रम के दौरे पर रहेंगे, जहां वे बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लगभग 1 घंटे तक आश्रम में रहेंगे, जहां वे दर्शन-पूजन करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी इस पौराणिक स्थल को पर्यटन से जोड़ने और करोड़ों की लागत से विकास कार्यों की सौगात देंगे।

RS Shivmurti

सीएम योगी का दौरा दोपहर 3 बजे बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज से शुरू होगा। इसके बाद वे बाबा कीनाराम मठ का अवलोकन करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान महंत सिद्धार्थ राम गौतम और कार्यक्रम संयोजक अजित सिंह से भी मुलाकात होगी। सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की दिशा में नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी चन्दौली ने बताया कि जन्मोत्सव के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी की व्यापक तैनाती की गई है, जिसमें सीसीटीवी निगरानी और एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती भी शामिल है।

कार्यक्रम संयोजक अजित सिंह ने बताया कि यह योगी आदित्यनाथ की तीसरी आध्यात्मिक यात्रा है। इस दौरान वे गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के रूप में अघोर पंथ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ राम गौतम से मुलाकात करेंगे। यह दिन दो संतों के समागम का अवसर होगा, जो अध्यात्मिक ऊर्जा को पूरे भारत में फैलाने का एक प्रयास है।

इसे भी पढ़े -  डॉ. ओ.पी. यादव: विकल्प हॉस्पिटल के निदेशक और समाज सेवा में अग्रणी

ब्यूरो चीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya