वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी दौरे के दौरान सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद क्रीडा स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्य तथा रोपवे कार्य का स्थल निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने कराये जा रहे कार्यों एवं उसके प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाने एवं कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाते हुए कार्य को कराए जाने पर विशेष जोर दिया।