
वाराणसी। थाना प्रभारी चेतगंज महोदय के निर्देशन में शुक्रवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने लहुराबीर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में लहुराबीर चौकी इंचार्ज अपनी फैंटम टीम के साथ मौजूद रहे। ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों, राहगीरों और नए उम्र के युवाओं की तलाशी ली गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और बिना कागजों वाले वाहनों की जांच की। अभियान का मकसद असामाजिक तत्वों, नशे के आदी युवाओं और अपराध की संभावनाओं पर रोक लगाना था। मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था कायम रहे।
लहुराबीर जैसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके में इस तरह की पुलिस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से अपराधियों में डर और जनता में विश्वास दोनों बढ़ते हैं।
