कई ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनें रोक कर चलायी जायेंगी
रेलवे प्रशासन की ओर से वाराण मण्डल के भटनी-औड़िहार खण्ड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्षय में प्री-नान इण्टरलाकिंग एवं नान इण्टरलाकिंग कार्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी ह।
निरस्त की गयी ट्रेनें
वाराणसी सिटी से २१ से २७ जून तक चलने वाली १५१३० वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से २१ से २७ जून तक चलने वाली १५१२९ गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस-भटनी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। भटनी से २१ से २७ जून तक चलने वाली ०१७४७ भटनी-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। बनारस और गोरखपुर से चलने वाली १५१०४, २७ एवं २७ जून को दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। प्रयागराज राजबाग से मुजफ्फरपुर चलने वाली एक्सप्रेस १२५३८-१२५३७ २३ जून को दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। इसी तरह सीतामढ़ी से २१, २२, २५, २६ एवं २७ जून को चलने वाली १४००५ सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेकना- मऊ के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द बिहार टर्मिनल से २६ जून को चलने वाली १४००६ आनन्द बिहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-फेकना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। अहमदाबाद से २६ जून को चलने वाली १९४८९ अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जक्शन-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जक्शन-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट- गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह ट्रेन मऊ, भटनी एवं देवरियां स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। दुर्ग से २६ जून को चलने वाली १८२०१ दुर्ग- नौतनवा एक्स्प्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जक्शन शाहगंज-अयोध्या कैण्ट- गोरखपुर के रास्ते जायेगी। लखनऊ से २५ एवं २६ जून को चलने वाली १५००८ लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी तथा गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटीसे २६ एवं २७ जून को चलने वाराणसी १५००७ वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।