
चंदौली/सैयदराजा, 27 मई:
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए एक संगठित तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एनएच-02 पर स्थित बरठी कमरौर ओवरब्रिज पर की गई छापेमारी में पुलिस ने छह पिकअप/मैजिक वाहनों से 15 जीवित गोवंशों को बरामद किया है, वहीं 15 गो-तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुआ ऑपरेशन
इस कार्रवाई को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण, एवं चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी राजेश राय द्वारा किया गया, जबकि नेतृत्व थाना सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने किया।
मुखबिर की सूचना पर दो दिन चला चेकिंग अभियान
मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने 26 मई की शाम 5:40 बजे और 27 मई की सुबह 6:20 बजे तक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एनएच-02 पर स्थित बरठी कमरौर ओवरब्रिज पर छह संदिग्ध वाहनों को रोका गया। जांच में पाया गया कि वाहनों में गोवंशों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर लादा गया था।
जब्त वाहन और बरामदगी:
पुलिस ने निम्नलिखित छह वाहनों से कुल 15 गोवंश बरामद किए:
UP62CT2876
UP67AT9320
UP44AT1232
UP62CT7312
UP44AT0741
UP44AT0731
इसके अलावा, तस्करों के पास से 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ₹49,200 नकद भी बरामद किए गए।
कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
चंदौली पुलिस की इस तत्परता और सुनियोजित कार्यवाही से न केवल गोतस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, बल्कि पशु क्रूरता के खिलाफ एक सख्त संदेश भी गया है।
ब्यूरोचीफ गणपत राय