चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया है, जिसमें 4 इनवर्टर बैटरियां, टोटो की बैटरी, तीन मोबाइल फोन और आभूषण शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये चोर लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इनकी गिरफ्तारी से इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की संभावना है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चोरों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने चोरों को उस वक्त पकड़ा जब वे चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि वे आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।