RS Shivmurti

चंदौली में 794 वाहनों का चालान, 10,67,000/- रुपये का जुर्माना

खबर को शेयर करे

चंदौली: यातायात माह नवंबर के दौरान चंदौली में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत 794 वाहनों का चालान किया गया और 10,67,000/- रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता और पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

RS Shivmurti

इस विशेष चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था। यातायात नियमों के उल्लंघन पर बिना साइलेंसर, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान प्रमुख चौराहों पर विशेष ध्यान दिया गया और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनों की संख्या निम्नलिखित रही:

  1. बिना हेलमेट – 446
  2. नो पार्किंग – 95
  3. तीन सवारी – 55
  4. सीट बेल्ट – 19
  5. बिना वैध इंश्योरेंस – 18
  6. विधि नियमों का उल्लंघन – 35
  7. गलत नंबर प्लेट – 20
  8. सेक्शन 3 और 4 का उल्लंघन – 10
  9. बिना फिटनेस सर्टिफिकेट – 08
  10. ड्राइविंग लाइसेंस न दिखा पाना – 50
  11. परमिट शर्तों का उल्लंघन – 12
  12. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग – 03
  13. नो एंट्री का उल्लंघन – 06
  14. नाबालिग द्वारा वाहन चलाना – 01
  15. मदिरा पीकर वाहन चलाना – 03
  16. प्रदूषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना – 03
  17. मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग – 01
  18. सीज – 03
  19. ओवर स्पीड – 1
  20. अनावश्यक हॉर्न बजाना – 04
  21. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना – 01
इसे भी पढ़े -  ग्राम सभा रै थामें में डीह बाबा के सुंदरीकरण हेतु श्रमदान

इस दौरान एक छोटे बच्चे ने हेलमेट पहनकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव और अन्य अधिकारीगण ने लोगों को नशे में वाहन न चलाने, ओवरलोड न करने, सीट बेल्ट और हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक किया।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya