बिजनौर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन में सोमवार सुबह जेई (अवर अभियंता) जयवीर सिंह की पत्नी सुमन के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी। सुमन जब सड़क पर टहल रही थीं, तब एक बदमाश ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनकी चेन छीन ली। बदमाश पास में बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। इस घटना के बाद एसपी अभिषेक कुमार ने मामले में लापरवाही बरतने पर 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि सुमन सिविल लाइन चौकी के पास जजों की कॉलोनी के पीछे टहल रही थीं, जब बदमाश ने उन पर हमला किया। चेन स्नेचिंग के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 11 टीमें गठित की गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही हैं।
पुलिस की इन 11 टीमों का मुख्य उद्देश्य जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना है। सिविल लाइन के इस पॉश इलाके में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।