RS Shivmurti

सीडीओ ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने, अवशेष द्वितीय किस्त का भुगतान न होने पर सहायक विकास अधिकारी (पं०) को प्रतिकूल प्रविष्टि व सचिव का वेतन रोका

RS Shivmurti

विकास खण्ड का ऑनलाईन आवेदन 15 दिन से अधिक का पेंडिंग है, उसका वेतन रोके जाने का निर्देश

   वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण अन्तर्गत ऑनलाईन पेंडिंग आवेदन का सत्यापन किये जाने तथा जिस विकास खण्ड का ऑनलाईन आवेदन 15 दिन से अधिक का पेंडिंग है, उसका वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये।
 मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण 15 दिन में पूर्ण किये जाने तथा अवशेष द्वितीय किस्त का भुगतान न होने पर सहायक विकास अधिकारी (पं०) को प्रतिकूल प्रविष्टि व सचिव का वेतन रोकते हुये कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य एक सप्ताह में किये जाने के निर्देश दिये गये। ओडीएफ प्लस मॉडल गावं का सत्यापन हेतु जनपद के नामित अधिकारियों से 20 मार्च तक सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त किए जाने के निर्देश दिये।ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल हेतु अवशेष 108 गावों का निर्माण कार्य 25 मार्च तक पूर्ण किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। सभी ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाये जाने तथा प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर जुर्माना लगाये जाने व डोर टू डोर कूड़ा उठान का लाभाथियों से यूजर चार्ज वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये। 15वां वित्त व राज्य वित्त अन्तर्गत व्यय की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़े -  पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सराहनीय पहल
Jamuna college
Aditya