CBSE ने 2024-25 के सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव का ऐलान किया है। लंबे जवाब वाले सवाल के स्थान पर अब सिद्धांत आधारित (कॉन्सेप्ट बेस्ड) सवाल होंगे। बहु विकल्प प्रश्न (MCQ), केस बेस्ड प्रश्न अन्य प्रकार के दक्षता-आधारित प्रश्न अब 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिए गए हैं। जबकि रचना आधारित लघु और दीर्घ उत्तर सहित अन्य प्रश्नों का हिस्सा 40 से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।