कफ सिरप कांड: इनामी अपराधी ने कोर्ट में किया समर्पण, भेजा गया जेल
वाराणसी। चर्चित कफ सिरप कांड में फरार चल रहे गायघाट, कोतवाली निवासी इनामी अपराधी राहुल यादव ने सोमवार को पुलिस को चकमा देते हुए अपने अधिवक्ताओं अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव व संदीप यादव के जरिए कोर्ट में समर्पण कर दिया। विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट/14वां वित्त फाइनेंस) की अदालत ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा ...