06
Dec
वाराणसी भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड जंगमबाडी के खालिसपुरा में सुधीर स्वीट्स की गली में डी 33/30 से डी 33/25 तक एवं डी 33/19 से डी 33/07 से होते हुए डी 33-2-79 से डी 33/58 श्री दिलीप तुलस्यानी के आवास से वेदान्त सोसाइटी के पीछे वाली गली में डी 33/74 तक ₹ 12.05 लाख की लागत से 517 मीटर चौका रीसेटिंग कार्य के शिलान्यास का पूजन पूर्व पार्षद विजय कृष्ण गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप तुलस्यानी से कराया। पार्षद विजय द्विवेदी ने नारियल फोड़कर पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि "समग्र भारत का विकास…