18
Dec
पूछताछ के इनपुट और सबूतों को खंगालेगी पुलिसआरोपी और परिवार के 4 बैंक खातों की होगी जांचसंसद में घुसपैठ के आरोपी लेकर लखनऊ आ रही पुलिससागर शर्मा को दिल्ली पुलिस लखनऊ लेकर आ रहीपुलिस यहां सागर से मिले इनपुट को वेरीफाई करेगी-सूत्रउसके पास और घर से मिले सबूतों की जांच होगीसबूतों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगीसागर ने स्प्रे कैन छुपाने के लिए जूता डिजाइन कराया थासागर ने लखनऊ से स्पेशल जूता डिजाइन कराया थाLIU को उसके घर से लाल और नीली डायरी मिली थीसभी इनपुट पर भी दिल्ली पुलिस गहनता से जांच करेगी
