21
Dec
सीएम योगी बोले-जबसे मोदी आए…सबकुछ बदला; जेपी नड्डा ने कहा-70 साल में एशियन-गेम्स में कभी इतने मेडल नहीं आए~~~~~BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा, "70 साल में एशियन गेम्स में कभी भी इतने मेडल नहीं आए, जो मेडल पिछले एशियन गेम्स में आए। क्या कारण था कि टोकियो के ओलिंपिक के पहले भारत कभी भी ओलिंपिक में इतनी बड़ी संख्या में मेडल नहीं ले सका।PM मोदी ने भारत को इंडिया के दायरे से निकालकर भारत के दायरे में पहुंचा दिया है। इस बात को समझना चाहिए। 2014 में खेल में…
