RS Shivmurti

कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत हनुमान मंदिर अमरा खैरा के पास पहाड़ी मंडुआडीह निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे अभिषेक सिंह व बुच्चू केसरी अज्ञात लोगों को लाठी डंडे व हथियार से लैस होकर दौड़ा रहे थे इसी बीच प्रार्थी के ऊपर लाठी डंडे व हथियार से मारपीट करने लगे व बुच्चू केसरी नामक व्यक्ति ने प्रकाश यादव के ऊपर कट्टा के मुठिया से वार कर दिया जिससे प्रकाश के सर में गहरी चोटें आईं और प्रार्थी के जेब से10 हजार रुपये लूट कर भाग गए। पीड़ित प्रकाश ने इसकी सूचना 112 को दिया व आखिरी चौकी प्रभारी अवनीश कुमार से भी बात कर घटनाक्रम के बारे में बताया तथा अगले दिन इलाज करा कर अपने घर गया। पीड़ित ने बताया कि वार से उसका सर फट गया जिसमें 10 टांके लगे हुए हैं इसके बाद पुलिस आयुक्त के यहां तहरीर दिया जिस पर आयुक्त के आदेश पर रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रंगोली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रंगोली को पुलिस कमिश्नर की पत्नी प्रेरणा अग्रवाल ने किया चयनित
Jamuna college
Aditya