RS Shivmurti

ताजिया लेकर वापस आते समय दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी थाना सिगरा अंतर्गत लल्ला पूरा एकरार मस्जिद के बाद दो पक्षों में लाठी डंडे और हाकी से जमकर मारपीट हुआ जिसमें दो लोगों को गम्भीर रूप से चोट भी आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजिया का जुलूस लेकर वापस आते समय एकरार मस्जिद लल्ला पूरा के मोहम्मद राशिद एवं छोटू नाम के दो युवकों पर 5 से 7की संख्या में लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिए जिससे उन्हें गम्भीर रूप से चोट आई।
पिडित ने उक्त मामले की तहरीर देते हुए 5 लोग इरफान मुमताज रिजवान अमन मंगल एवं दो चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सिगरा पुलिस ने पिडित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भाई की मौत का दुख भूल ड्यूटी का फर्ज निभाने पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी
Jamuna college
Aditya