शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

खबर को शेयर करे

वाराणसी लंका बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने शनिवार की रात 10:00 बजे टाटा इंडिका गाड़ी में शर्ट सर्किट होने से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होते ही गाड़ी में सवार लोग बाहर निकाल कर भाग कर जान बचाए। गाड़ी देखते-देखते कर जल गई। रामनगर के रहने वाले भेल मे कार्यरत जावेद अहमद खान परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामनगर से सिगरा जा रहे थे। गाड़ी में चार महिला एक बच्चे सवार थे। गाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायरब्रिगेड के जवान पहुंचे।तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।गाड़ी में आग लगने के बाद मौके परराहगीरों की भीड़ लग गई।

इसे भी पढ़े -  पत्नी के नाम खरीदी प्रॉपर्टी पर परिवार का भी हक, मकान-जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले जान लें HC का फैसला
Shiv murti
Shiv murti