magbo system

कैन्ट विधायक ने फुटओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन

वाराणसी। मंडुवाडीह रेलवे गेट संख्या 3 अ जो कि रेलवे द्वारा आम लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है जिससे हजारों लोगों को लंबी दूरी तय कर मंडुवाडीह से महमूरगंज जाना पड़ता था। सोमवार की सुबह 9 बजे कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भूमिपूजन कर उक्त फुटओवर ब्रिज के बनने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव (विधायक-वाराणसी कैण्ट) ने बताया कि यह फुटवरब्रिज बन जाने से आसपास के दर्जनों क्षेत्रों में रहने वाले सुगम रूप से रेलवे ट्रैक को पार कर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे । इस असर पर राजेश कुमार सिंह, श्री नाथ कुमार बबलू, राजेश राजभर ,शम्भू नाथ यादव ,पार्षद राजेश कन्नौजिया, पुन्नु लाल बिन्द, रविन्द्र सोनकर, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, प्रकाश सिंह, बिपिन चन्द्र पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा वर्तमान मण्डल अध्यक्ष, काशी नाथ यादव, मोनू द्विवेदी, पारस विश्वकर्मा, प्रतीक कन्नौजिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खबर को शेयर करे