RS Shivmurti

देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से की हत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

विंढमगंज के पास नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अमर सरई कुंबा खुर्द में एक दुखद घटना घटी है। विजय उरांव नामक व्यक्ति ने अपनी भाभी रीना देवी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। रीना देवी, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी, अपने देवर विजय उरांव से किसी बात पर झगड़ पड़ी। गुस्से में विजय ने कुल्हाड़ी से रीना देवी के सिर और गर्दन पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

RS Shivmurti

घटना की सूचना मिलते ही नगर उंटारी थाना के प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की। मृतका का पति, राजकुमार उरांव, बोकारो में मजदूरी का काम करता है। रीना देवी के तीन बच्चे हैं और उनका मायका विंढमगंज के धरती डोलवा गांव में है। इस दुखद घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।

इसे भी पढ़े -  दो होली स्पेशल ट्रेनें आज संचालित की जाएंगी
Jamuna college
Aditya