ब्रिटेन के दंपति का बुलेट से जाते समय राजघाट पुल पर हुआ एक्सीडेंट

खबर को शेयर करे

वाराणसी

ब्रिटेन के दंपति का बुलेट से जाते समय राजघाट पुल पर हुआ एक्सीडेंट

पति/पत्नी निकले है वर्ल्ड टूर पर

बुलेट से पति/पत्नी वाराणसी से बौद्ध गया जा रहे थे, पत्नी इयाना खुसके को लगी चोट,पति माइकल जोसेफ़ को हल्की चोट आई है

राजघाट पुल पर एक्सीडेंट होने के बाद दोनों गूगल मैप के द्वारा पड़ाव स्थित लतीफ हॉस्पिटल पहुंचे

हॉस्पिटल के कर्मचारी द्वारा जलीलपुर चौकी प्रभारी को सूचना दिया गया

जलीलपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंच कर उनका प्राथमिक इलाज करवाया

जलीलपुर प्रभारी अमित सिंह ने उनको अपने निजी वाहन से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया

बीएचयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि लेफ्ट हाथ फेक्चर और ठुड्डी में चोट लगी है

पति माइकल जोसेफ़ पत्नी इयाना खुसके का ईलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी क्षेत्र के राजघाट पुल पर हुआ।

इसे भी पढ़े -  रवि किशन शुक्ल आज पर्चा भरेंगे