magbo system

बीएनएस महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया मनमोहन डांडिया नृत्य

एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रोहनिया।अखरी बाईपास स्थित बीएनएस महिला महाविद्यालय में सोमवार की रात्रि में लगभग 7 बजे महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह की उपस्थिति में डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि रागिनी मिश्रा मातृशक्ति प्रमुख व उमेश चंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छात्राओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति के बारे में बताया।महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्राओं ने डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अलग-अलग कई समूह के साथ मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रबंधक डॉ संदीप सिंह एवं डॉक्टर महिश त्रिपाठी व प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य आशुतोष विश्वकर्मा ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य सुधीर उर्फ़ राजू वर्मा ,अजय विश्वकर्मा, गौरव पटेल,सहित महाविद्यालय की छात्राएं एवं अध्यापिका गण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे