RS Shivmurti

बलिया: महादेव मंदिर के पुजारी का झाड़ी में मिला खून से लथपथ शव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बलिया। बांसडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरी स्थित बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी का खून ले लथपथ शव मिलने से मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बाबा अवनीनाथ महादेव के पुजारी सिंगारी दास का मंदिर के कुछ दूरी पर ही झाड़ी में रक्तरंजित शव मिला। सुबह राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उधर, पुजारी की हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुजारी सिंगारी दास सोमवार से गायब थे। लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  5 वर्षीय मासूम की पैर फिसलने से नदी में डूबने से हुई मौत।
Jamuna college
Aditya