07
Oct
तीन दिनों तक दिनदहाड़े होती रही वारदात, प्रधानाध्यापक ने पुलिस से की शिकायत,ग्रामीणों में रोष वाराणसी जिले के विकासखंड सेवापुरी के कंपोजिट विद्यालय करधना में कुछ शरारती तत्वों ने विद्यालय परिसर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और चोरी की। बताया जा रहा है कि शुक्रवार,शनिवार और रविवार—तीनों दिन विद्यालय में अवकाश था,इसी दौरान दिनदहाड़े अज्ञात लोग स्कूल में घुस आए और कई कमरों का ताला तोड़ दिया। सोमवार की सुबह जब विद्यालय खुला तो अंदर का नजारा देख शिक्षक दंग रह गए। वही प्रधानाध्यापक शन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों ने खेल कक्ष से बैट,बॉल, रस्सी सहित कई खेल…