29
Jul
राजातालाब फाटक बंद होने से टोली से बिछड़ा कांवरिया,बाजार में वर्ग विशेष के युवकों ने की मारपीट वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब-जनसा मार्ग पर सोमवार को उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब एक कांवरिया के साथ राजातालाब बाजार क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार घायल युवक शुभम यादव,निवासी जंसा, अदलपुर से जल लेकर अपनी टोली के साथ जंसा की ओर लौट रहा था। इसी बीच राजातालाब फाटक बंद होने की वजह से वह बाकी टोली से आगे निकल गया। बताया गया कि बाजार में आगे निकल चुके शुभम यादव पर वर्ग विशेष…