11
Sep
चन्दौली में पुलिस द्वारा किया गया हाउस अरेस्ट इस बात का सबूत है कि योगी-मोदी की सरकार में लगातार संविधान को कुचला जा रहा है और लोकतंत्र का दमन किया जा रहा है। विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि “जब-जब योगी-मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे कर देते हैं।” भाजपा की कठपुतली दिनेश प्रताप सिंह और उसके चाटुकार, जननायक राहुल गांधी जी के रायबरेली आगमन पर अपनी हताशा छुपा न सके और बीच सड़क पर सस्ती नौटंकी करने बैठ गये। रायबरेली की जनता ने चुनाव में दिनेश सिंह को ऐतिहासिक हार देकर यह साफ संदेश दिया कि अवसरवाद…