15
Sep
परंपरागत गाजे बाजे के साथ नव विवाहित दंपत्ति व दंडवत के साथ पूजा स्थल पर पहुंची महिलाएं,उमड़ी भारी भीड़ राजातालाब (वाराणसी)।जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के रोहनिया,मोहन सराय, राजातालाब, बीरभानपुर भैरवतालाब, भीमचंडी, महगाव, कोइली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर, जगदेवपुर, काशीपुर ,देउरा, घमहापुर, करसड़ा,बच्छाव, अखरी,जगतपुर, नरऊर, शहावाबाद, दरेखु इत्यादि गांव की महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए निराजल व्रत रहकर झुंड के साथ गांव के मंदिरों तथा जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के बनाए गए पकवान व मिष्ठान,गन्ना के साथ समूह में बैठकर विधिवत पूजन कर पुत्रों की दीर्घायु हेतु कामना किया। इसके साथ साथ मनौती…