20
Dec
लोकसभा सचिवालय का सर्कुलर- निलंबित सांसदों को चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री नहीं~~~संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार (20 दिसंबर) को 13वां दिन है। संसद सुरक्षा चूक मामले और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रह सकता है।विपक्ष 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ पर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण 19 दिसंबर तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 107 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं।मंगलवार देर रात लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें निलंबित सांसदों के पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री…
