22
Dec
वाराणसी : पूर्व काशी नरेश की लगेगी प्रतिमा, पुत्री कृष्ण प्रिया ने पहल को सराहा, विश्वनाथ धाम को कारिडोर नाम देने पर जताई आपत्तिवाराणसी। नगर निगम की ओर से पूर्व काशी नरेश स्वर्गीय विभूति नाराय़ण सिंह की प्रतिमा लगवाई जाएगी। इससे काशीराज परिवार के साथ ही काशीवासियों में भी उत्साह है। पूर्व काशीराज की पुत्री कृष्ण प्रिया ने नगर निगम की पहल को सराहा। बोलीं, काशी के गौरव को सम्मान दिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम को कारिडोर नाम देने पर भी आपत्ति जताई। डा. विभूति नारायण सिंह को काशी की जनता साक्षात महादेव का स्वरूप मानती थी। उनके अभिवादन में…
