30
Nov
वाराणसी अस्सी घाट पर घाट संध्या के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 29/11/2023 को रुद्राक्षी फाउंडेशन की तरफ से वाराणसी की युवा कलाकार सुश्री आरती थापा ने भरत नाट्यम नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को अहलादित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ जाति स्वरम, कीर्तनम, समापन तिल्लाना से किया।। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया । कलाकारो को आशीर्वचन एवम प्रमाण पत्र एसीपी…