06
Dec
BHU में वैज्ञानिक बोले- कम खर्च और छोटी जगह में बैटरी इंस्टॉल होगी; डीजल-पेट्रोल से भी ज्यादा पावर~~~~ भारत में लिथियम सल्फर की ऐसी बैटरी तैयार हो रही है, जो एक बार चार्ज हो जाए, तो कार 1500 किलाेमीटर का लंबा सफर तय करेगी। आजकल की बैटरी व्हीकल एक बार चार्जिंग में अधिकतम 500 किलोमीटर तक ही जा सकती है। उसके बाद चार्जिंग स्टेशन खोजने पड़ते हैं। लिथियम सल्फर की बैटरी की साइज और वजन आजकल की इलेक्ट्रिक व्हीकल से 3 गुना कम होगा। डीजल-पेट्रोल कार की तरह से स्पीड भी सेम होगी।''काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 2 दिन से…