26
Jul
मुंबई में रोडशो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत रोड शो में ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा, निर्यात क्लस्टर और बी2बी नेटवर्क रहे फोकस में योगी सरकार ने दिखाई कारोबारी मित्रता, निवेश के लिए खोले दरवाजे मुंबई/लखनऊ, 25 जुलाई: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को निवेश और निर्यात के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का जोरदार रोडशो आयोजित किया। देश की आर्थिक राजधानी में आयोजित इस आयोजन के माध्यम से टीम योगी ने महाराष्ट्र के व्यापार जगत, सोर्सिंग…