ब्लॉक सेवापुरी का हो रहा काया कल्प,बिल्डिंग से लेकर,परिसर में सुंदरीकरण करने में जुटे कामगार

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के आदर्श विकास खंड सेवापुरी का काया कल्प होता दिख रहा है।काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दो अगस्त को होने वाले जनसभा को लेकर जनसभा स्थल पर आने जाने सभी मार्गो का काया कल्प तेजी से हो रहा है तो वही ब्लॉक सेवापुरी में बिल्डिंग से लेकर ब्लॉक परिसर में सुंदरीकरण तेजी से हो रहा है,जहाँ काफी संख्या में कामगार समतलीकरण,इंटरलॉकिंग, आदि सभी सुंदरीकरण करने में लगे हुए हैं।

वही सेवापुरी के खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक में विकास कार्य हो रहे हैं जैसे सुंदरीकरण इंटर लॉकिंग,क्षेत्र पंचायत से कार्य कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  ब्लाक स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का एमएलसी ने किया शुभारंभ