


बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह भाई जी हुए सम्मानित

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पर न्याय पंचायत सुइचक के शिक्षक संकुल के साथ सभी शिक्षकों की मासिक बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने विभाग के मंशा के अनुरूप दिए गए एजेंडा के अनुसार समस्त कार्यवाही संपन्न करने हेतु सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान नोडल शिक्षण संकुल सुरेश कुमार सिंह, गिरजा शंकर सिंह, राम मूरत विश्वकर्मा, मीना एवं नीरज कुमार दुबे ने विभाग द्वारा प्राप्त एजेंडा से सबको अवगत कराते हुए उसके अनुसार पठन-पाठन एवं विद्यालय का संचालन संबंधी समस्त कार्यवाई संपन्न कराने हेतु लोगों को अवगत कराया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा ने 31 मार्च 2025 को सेवा मुक्त होने वाले विकास क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह भाई जी को माल्यार्पण व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार ,नीरज दुबे, रामचंद्र प्रसाद ,अर्चना पाठक ,मंजुला सिंह, विजय कुमार इत्यादि प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक गण उपस्थित रहे।