RS Shivmurti

हर घर तिरंगा अभियान से भाजपा देगी संगठन को धार:

खबर को शेयर करे

11 से 15 अगस्त तक कार्यक्रमों में जुटेंगे कार्यकर्ता, शहीदों को नमन कर निकालेंगे जुलूस
~~
वाराणसी में भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद अब संगठन की सजगता और सक्रियता बढ़ाएगी। भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसमें 11 से लेकर 15 अगस्त तक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। संगठन ने बूथ, मंडल, शक्तिकेंद्र, महानगर, जिला और क्षेत्र स्तर पर इसकी रणनीति तैयार कर ली है। अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन किए जाएंगे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 15 अगस्त के साथ ‘हर घर तिरंगा अभियान जुड़ गया है। पिछले वर्षों की तरह ‘हर घर तिरंगा अभियान से कार्यकर्ता हर घर तक दस्तक देंगे। हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का लोगों में क्रेज दिखता है।

11 अगस्त से शुरू होंगे कार्यक्रम

दिलीप पटेल ने बताया कि 11, 12 व 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा। 13,14 एवं 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागेदारी सुनिश्चित करेंगे।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस है। भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं पलायन की दर्दनाक कहानी पर चर्चा होगी। जिला स्तर पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभी महानगरों में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। संगोष्ठी समापन के पश्चात मौन जुलुस निकाला जाएगा।

इसे भी पढ़े -  IND vs SA दूसरा वनडे आज:

आज से शुरू होगा बैठकों का दौर

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता एवं प्रभावी बनाने के लिए आगामी 6, 7 व 8 अगस्त को जिला स्तर पर तैयारी बैठकें होगी एवं 9 व 10 अगस्त को सभी मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएगी
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की प्रभावी भूमिका होगी। सभी कार्यक्रमों की फोटो नमो एप व सरल एप अपलोड करना अनिवार्य है।

Jamuna college
Aditya