RS Shivmurti

अर्जुन विला में भाजपा सदस्यता और पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनने का आयोजन

खबर को शेयर करे

29 सितंबर 2024, रविवार को अर्जुन विला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा सदस्यता अभियान, जांच शिविर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ चाय के साथ सुनने का अवसर वार्ड सरसौली के सम्मानित लोगों को मिला। इस आयोजन ने लोगों को पार्टी से जुड़ने और प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने का एक अनूठा मौका प्रदान किया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता और सम्मानित लोग शामिल हुए, जिनमें बीबी सिंह, ओपी मिश्रा, राजीव, रोहित सिंह, प्रभात, संजय सिंह, अखिलेश सिंह, पवन, रत्नाकर राय, किरण राय, प्रीति राय, सम सिंह और अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

बीजेपी से रत्नाकर राय ने इस अवसर पर पार्टी की गतिविधियों और अपनी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाजपा की सदस्यता की अहमियत को बताया और लोगों से सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़ने की अपील की। इस आयोजन ने स्थानीय लोगों को एकजुट किया और पार्टी के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाने में मदद की।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के चयन में दलित वर्ग से उम्मीदवार बनने की संभावना
Jamuna college
Aditya