magbo system

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल संशोधन का महाअभियान, 17 से 19 जुलाई तक लगेंगे मेगा कैम्पहर वितरण खण्ड में कैंप, शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण

Shiv murti

वाराणसी, 12 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिल संशोधन (बिल रिवीजन) का विशेष महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वाराणसी जनपद सहित पूरे प्रदेश के प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को मेगा कैम्प लगाए जाएंगे।

इन कैंपों में उपभोक्ता अपने गलत बिजली बिल, भार वृद्धि, मीटर की खराबी, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे। इन समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रत्येक खण्ड में अधिशासी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, सहायक अभियंता (मीटर) सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया ने बताया कि उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रतिबद्ध है। कैम्पों में पंजीकृत सभी शिकायतों को हेल्पडेस्क 1912 पर दर्ज किया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। समाधान के बाद उपभोक्ता को बिल रिवीजन मेमो उनके ऑनलाइन अकाउंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

वाराणसी में भेलूपुर, चौकाघाट, चेतमणि व मड़ौली क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस अभियान की व्यापक जानकारी स्थानीय समाचार पत्र, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो, मुनादी और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दी जा रही है, ताकि अधिकतम उपभोक्ता इसका लाभ ले सकें।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti