घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के नकाइन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार को सुबह 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेला देवी 80 वर्षीया वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर रोहनिया पुलिस पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक मालिक को बुलाने व मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे हंगामा किया। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने समझा बुझा कर मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक से मिला देवी अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने नाती के साथ मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के लिए जा रही थी इस दौरान नकाइन प्राथमिक विद्यालय के पास दफ्फलपुर की तरफ से बीएलडब्लू की ओर जा रहे सीमेंट लदी ट्रक से ओवरटेक के दौरान असंतुलित होकर बाइक गिर पड़ी जिसके दौरान चमेला देवी ट्रक के पिछले चक्का से दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक को पुत्र नहीं है सिर्फ दो पुत्री हैं।