
वाराणासी से दवा लेकर महिला बेटे और नातिन के साथ बाइक से जा रही थी घर
वाराणासी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के कोइराजपुर गांव के पास रिंग रोड फेज टू पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जहां सड़क हादसे में एक महिला कि दर्दनाक मौत हो गई।मृतक महिला बेटे और नातिन के साथ वाराणासी से दवा लेकर अपने घर बीरमपुर कपसेठी जा रही थी।जहां घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि कपसेठी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासिनी 50 वर्षिय शांति देवी अपने बेटे 22 वर्षिय अभिसेक पाल,20 वर्षिय रोशन पाल तथा 4 वर्षिय नातिन रौनक के साथ वाराणासी दवा लेने गई थी,दवा लेने के बाद अपने गांव बीरमपुर कपसेठी जा रहे थे।बेटा बाइक चला रहा था।
बेटे अभिषेक के मुताविक खराब सड़क के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया,जैसे ही उसने ब्रेक लगाया बाइक पर पीछे बैठी शांति देवी सड़क पर गिर गई।उसी दौरान राजातालाब की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए हरहुआ के तरफ भाग निकला,जहां हादसे में शांति देवी नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद दोनों बेटे बेहोश हो गए थे।सड़क हादसे में हुई मौत की खबर गांव में लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया।
फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की खबर लगते मृतका के परिजन मौके पर पहुँच गए,और थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

