ब्यूरो चीफ गणपत राय।मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर विरेंद्र वर्मा (58) को गोली मार दी। गोली उनके कमर में लगी, जिसके बाद वे गिर पड़े। बदमाश घटना के बाद फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घायल स्टेशन मास्टर को ट्रामा सेंटर भेजा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घायल स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था और आरोपी ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि उसी ने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है।