कछवारोड। मिर्जामुराद क्षेत्र के भेड़हरा गांव के पास( हनुमान ढाबा के सामने) प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार सुबह रोड पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार एक युवक टकरा गया। टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के कछवा निवासी उमेश दूबे (34), वाराणसी की तरफ अपनी मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहे थे कि अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराए। हादसे में उमेश सिर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
रोड के किनारे खड़े वाहन अक्सर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं फिर भी क्या कारण है पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती ?
कछवा रोड सब्जी मंडी के पास आए दिन रोड पर बड़े व छोटे वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है और ये वाहन दुर्घटना के कारण भी बन चुके हैं जिसमें एक जान भी जा चुकी है फिर भी पुलिस ना तो इन वाहनों को हटवाती है और ना ही इन पर कार्रवाई करती है ।