


रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा स्थित बाईपास के ओवर ब्रिज के पास रविवार को बच्चे को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक सवार सड़क पर गिरकर भदोही जिला के गोधना गांव निवासी कृष्ण चंद्र गुप्ता उम्र 48 वर्ष तथा लालचंद गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष दोनों सगे भाई घायल हो गये। उक्त दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया। ये दोनों भाई अपने घर से मोहन सराय चौराहे पर रिश्तेदारी में जा रहे थे।