बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास पांच बच्चियां मिट्टी काट रही थीं। इस दौरान वहां मौजूद पुराना मिट्टी का टीला अचानक भरभरा कर गिर गया।
हादसे में चार बच्चियों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और बच्चियों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना पर राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिला प्रशासन ने भी हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। यह हादसा क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का विषय बन गया है।