
वाराणसी। दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध पटाखों के जखीरे का पर्दाफाश किया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में एक कपड़े की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में किया गया। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी पर एसीपी गौरव कुमार ने बिना किसी स्थानीय पुलिस अधिकारी को सूचना दिए खुद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान करीब 4 कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए गए, जिन्हें घर के अंदर छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दीपावली से पहले इन पटाखों को अवैध रूप से बेचने की योजना बनाई गई थी।
एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि जनसुरक्षा और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।