काशी में गंगा के राजेन्द्र प्रसाद घाट से लेकर दशाश्वमेध और शीतला घाट तक, पांच प्रमुख घाटों पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान को सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन, और नगर निगम के सहयोग से संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत ‘मिशन क्लीन गंगा, ग्रीन गंगा’ के तहत गंगा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश और नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने राजेन्द्र प्रसाद घाट पर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि काशीवासी मिलकर काशी को स्वच्छता की मिसाल बना सकते हैं और इससे बाबा भोलेनाथ व मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
अभियान के मुख्य अतिथि, सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के कमांडेंट श्री राजेश्वर बाला पुर्कार ने काशीवासियों और पर्यटकों से अपील की कि वे गंगा घाटों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और गंगा दर्शन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अभियान में सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के पीआरओ प्रवीण सिंह और उनकी टीम, सृजन सामाजिक विकास न्यास के आनंद सिंह, प्रियांशु सिंह, शिवम अग्रहरी, साधना गुप्ता, और नगर निगम की टीम के अवनीश दुबे ने भरपूर योगदान दिया। सभी ने मिलकर घाटों की स्वच्छता का जिम्मा उठाया और जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से काशी के इन घाटों पर चलाए गए इस स्वच्छता अभियान ने काशी को स्वच्छता में शीर्ष स्थान पर लाने का संकल्प किया।