RS Shivmurti

डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रवेश को लेकर खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर की मांगें

खबर को शेयर करे

20 अक्टूबर 2024 को डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ काशीवासियों को खेलकूद और स्वास्थ्य लाभ का आश्वासन दिया गया। लेकिन, उद्घाटन के 25 दिन बाद भी खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकरों को कॉम्प्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है, जिससे खेल प्रेमियों में निराशा है।

RS Shivmurti

भाजपा सरकार के कई मंत्रियों ने उद्घाटन के समय काशीवासियों को इस कॉम्प्लेक्स से मिलने वाले लाभों की बात कही थी। लेकिन अभी तक यह वादे खोखले साबित हुए हैं, और काशीवासी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस कॉम्प्लेक्स में आने वाले खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकरों को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा।

हम आपसे जानना चाहते हैं कि खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकरों को इस स्टेडियम में प्रवेश कब तक दिया जाएगा। हमारी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द प्रवेश की अनुमति दी जाए और उनसे किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए ताकि हर वर्ग के लोग इन सुविधाओं का लाभ ले सकें।

अगर हमारी उपरोक्त माँगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, और इसकी पूरी जिम्मेदारी स्टेडियम प्रशासन की होगी।

इस पत्र में प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता – आशुतोष सिन्हा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा (किशमिश गुरु), शंकर विशनानी (पूर्व पार्षद), अमरदेव अनुज पाण्डम यादव (पार्षद), प्रमोद राय (पार्षद), हारुन अंसारी (पार्षद), वरुण सिंह, सत्य प्रकाश, अमित मादव, इरशाद अहमद, एमएलसी सोनकर, आलोक यादव, गोपाल यादव, महेश यादव, संजय यादव, बब्लू तिवारी, प्रदीप आनंद, राहुल पांडे, साहू, इमरान बब्लू, रवि जैन और शरद मौर्या शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  अवकाश प्राप्ति के बाद लेखपाल ने जमा नहीं किया नक्शा,गबन का मुकदमा हुआ दर्ज
Jamuna college
Aditya