जौनपुर में बड़ा हादसा, प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस पुलिया से टकराई, 10 घायल

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर: मंगलवार रात साढ़े नौ बजे प्रयागराज मार्ग पर कोदहूं गांव के पास एक रोडवेज बस असंतुलित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई और नहर में लटक गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 9 यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश परिवहन सिविल लाइंस डिपो की यह बस गोरखपुर जा रही थी, जिसमें कुल 42 यात्री सवार थे। बस फोरलेन रोड पर असंतुलित होकर पुलिया से टकराई और नहर में लटक गई। घायलों में पुरानी देवी (42) मछली शहर, पवन तिवारी (38), आशा (50), मनीषा (32), आर्या (9), अनमोल (4) बदलापुर, शिवम (30) मुंगराबादशाहपुर, जुनैद (38) आजमगढ़, और अमन (40) जौनपुर शामिल हैं। इनका इलाज विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।

नहर की चौड़ाई कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना बस नहर में गिर सकती थी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। पूरी सड़क खाली होने के बावजूद बस पुलिया से टकरा गई। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य पर भेजा गया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti