बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में नहाते समय डूबे पांच बच्चे

खबर को शेयर करे

बाराबंकी

बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में नहाते समय डूबे पांच बच्चे,

दो बच्चों के नदी से निकाले गये शव, तीन अभी भी लापता,

डूबने वाले बच्चों में दो सगे भाई, बाकी तीन रिश्तेदार,

डूबने वालों में नूर आलम, अहम रजा, हमजा, शाफ अहमद, अमान शामिल,

शाफ अहमद व अमान का नदी से निकाला गया शव,

डीएम-एसपी समेत भारी पुलिसफोर्स पहुंची मौके पर, रेस्क्यू जारी,

स्थानीय ग्रामीण और मल्लाह नदी में कर रहे बाकी बच्चों की तलाश,

बाराबंकी में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चिर्रा गांव की घटना।

इसे भी पढ़े -  बरेका में पी एम के रात्रि प्रवास की तैयारियां जोरों पर
Shiv murti
Shiv murti