RS Shivmurti

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज (रजि. )का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

खबर को शेयर करे

                                

RS Shivmurti

श्याम खेमानी अध्यक्ष, राकेश रामरख्यानी सचिव, नरेश मेघानी कोषाध्यक्ष विजय हुए

वाराणसी के समस्त सिंधी भाषी जनों की प्रतिनिधि संस्था पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज का पंजीकृत होने के पश्चात प्रथम द्विवार्षिक चुनाव हेतु मतदान आशीर्वाद लान सिंगरा में संपन्न हुआ।
संगठन द्वारा सर्वसम्मति से सकुशल व विधिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु श्री ब्रह्मानंद पेशवानी जी को चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया गया था ,
मतदान के प्रति मतदाताओं  में काफी उत्साह रहा, मतदान स्थल पर मतदान के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया, मतदान प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 तक जारी रहा।
भारी तादाद में मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया।
अध्यक्ष पद पर श्री कन्हैयालाल कुकरेजा जी व श्री श्यामलाल खेमानी जी के बीच मुकाबले में श्यामलाल खेमानी जी भारी मतों के अंतर से निर्वाचित हुए,
महामंत्री पद पर श्री गोविंद आहूजा  व श्री राकेश रामरख्यानी जी के बीच मुकाबले में राकेश रामरख्यानी जी निर्वाचित घोषित हुए, कोषाध्यक्

इसे भी पढ़े -  काशी में भूपेंद्र चौधरी और बृजेश पाठक का भव्य स्वागत
Jamuna college
Aditya