RS Shivmurti

70 मिनट हवा में रही बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

100 पैसेंजर्स को लेकर वाराणसी-गाजीपुर के बीच चक्कर काटती रही; 9वें चक्कर के बाद लैंडिंग हुई
~~~
बेंगलुरु से 100 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही फ्लाइट 70 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटती रही। वाराणसी से गाजीपुर के बीच 9 चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन मिली। अकासा एयर की फ्लाइट QP1421 मंगलवार सुबह 9:55 बजे पहुंचनी थी। लेकिन डेढ़ घंटे की देरी से 11.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में पहुंची।
घना कोहरा होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। इस बीच फ्लाइट करीब 70 मिनट तक आसमान में ही चक्कर काटती रही। कोहरा कम होने के बाद दोपहर 12.30 बजे विमान को लैंड करने की अनुमति मिली। इस तरह फ्लाइट करीब 2.30 घंटे लेट हो गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  निगम मुख्यालय में जनसुनवाई आज
Jamuna college
Aditya